थाईलैंड यात्रा ( तैयारी ) - भाग -१




एक भारतीय का सपना होता है अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर जाना। परन्तु कही न कही खर्चा आड़े आ ही जाता है।  मौसम और खर्चे का ध्यान रखते हुए मैंने थाईलैंड को चुना पर्यटन हेतु।  दक्षिण पूर्व एशिया का एक प्रमुख देश जो की सियाम के नाम से भी जाना जाता है अपने संस्कृति और समुद्री तटों और वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध है।  तैयारी के लिए सब से पहले टिकट आरक्षित करि जो की थाई एयरवेज में ही मिली जो की अपेक्षा कृत महंगी एयरलाइन्स है।  बुकिंग के समय ही ध्यान रखना होता है जहाज में मिलने वाले खाने का।  यदि आप शाकाहारी है तो टिकट बुक करते समय ही चुनाव करना होता है शाकाहारी भोजन का अन्यथा  राम भरोसे।  इस के बाद खोज की गयी एक ऐसी एजेंसी की जो हमारी यात्रा को जिम्मेवारी के साथ संभाल सके। कफी खोज करने के बाद हमे ने  https://www.sunleisureworld.com/ का चुनाव किया। श्री मनदीप जी ने हमारे कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में मदद की। आगाज़ अच्छा हुआ।  उन्होंने कदम कदम पर हमारी सहायता करि।  थाईलैंड में वीसा ऑन  arrival (VOA) का नियम है भारतीय पर्यटकों के लिए इस लिए एम्बेसी का कोई झंझट नहीं था पर फिर भी तैयारी तो करनी थी क्योंकि विदेश में एक छोटी से चूक बहुत भारी  पड़  सकती है। मैंने सब से पहले एक फोल्डर बनाया जिस में निम्न लिखित चीज़े तैयार की

१) टिकट का प्रिंटआउट

२) पासपोर्ट (एक e कॉपी मोबाइल में भी थी )

३) पासपोर्ट साइज फोटो (वीसा के लिए  जो बैंकाक में मिलना था )

४) वीसा फॉर्म जो यहां से डाउनलोड कर  लिया  था  https://www.immigration.go.th/download/1486544488315.pdf

५) वापिसी के टिकट की कॉपी

६ ) होटल की बुकिंग ( जो बहुत ज़रूरी थी )

७) एक फेविस्टिक

८) पेन

९) जहाज में मिला एक थाईलैंड arrival कार्ड जो की जहाज में ही भरना ज़रूरी था

अब यहां यह ज़िक्र  करना ज़रूरी है की अन्य सामान पैकिंग करते समय क्या क्या ज़रूरी है
१) sun screen
२) पावर बैंक
३) हल्दीराम का ready  to  eat भोजन
४) २ ब्रेड
५) बदहज़मी से बचने के लिए ENO
६) चश्मा
7) कौन सा सामान चेक इन बैग में जाएगा और कौन सा  केबिन बैग में जाएगा इस का ध्यान रखना ज़रूरी है अन्यथा एयरपोर्ट पर सभी बैग का चीर हरण हो जाएगा। खासकर पॉवरबैंक को केबिन बैग में ही डालना है




Comments